देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 21 नवंबर 2025 को इंटरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच एएनडी और द होराइजन स्कूल के बीच हुआ। इसमें द होराइजन स्कूल ने 21-17 और 25-22 से जीत हासिल की।
फ़ाइनल मैच कैम्ब्रिज स्कूल और द होराइजन स्कूल के बीच खेला गया। तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में द होराइजन स्कूल ने 25-22, 22-25 और 21-17 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य बी.के. सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।



