कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कविंदर सिंह- इंटेलिजेंस ऑफिसर, मनोज बिष्ट – इंटेलिजेंस ऑफिसर, प्रेम तनेजा -UTFC प्रेजिडेंट, संस्थान के चेयरमैन हरिश अरोड़ा, श्रीमती रानी अरोरा- वाईस चेयरपर्सन, सुंदर ठाकुर – निदेशक, डॉ. संध्या डोगरा – प्राचार्य, डॉ. सुरेंद्र गुसाईं – प्राचार्य (फार्मेसी) आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन समन्वयक डॉ आरती रौथाण के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। साई इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नारकोटिक्स विभाग की तरफ से एक नशे से बर्बाद युवा की कहानी पर लघु फिल्म दिखाई गई और कविंदर सिंह के द्वारा छात्रों में बहुत सी जानकारी साझा की गयी जिससे कि वह नशे लत से दूर रहें।






