देहरादून। ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (AISNA) इकाई उत्तराखंड के सम्मानित सदस्यों की बैठक रविवार को आहूत की गई। इस बैठक में पदाधिकारी एवं सभी सदस्यगण उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता शमशेर सिंह बिष्ट (वरिष्ठ पत्रकार) ने की और इस बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह के द्वारा किया गया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम प्रदेश उत्तराखंड में आइसना को नई दिशा व ऊर्जा के साथ तेजी से आगे बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श किया। इस दौरान आगामी 3 मार्च 2025 को ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के 43वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया।
साथ ही जल्द ही प्रदेश स्तर का होली एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने की भी सहमति प्रदान की । इस दौरान बैठक में आइसना उत्तराखंड इकाई द्वारा कार्यक्रमों को लेकर एक समिति चार सदस्यों की गठित की गई। साथ ही प्रदेश से सचिव अफरोज खां ने कई विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव एवं प्रस्ताव भी दिए। वही कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह ने भी संगठन को मजबूती के लिए सदस्यों को अधिक से अधिक बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर बैठे की अध्यक्षता कर रहे शमशेर सिंह बिष्ट ने सभी सदस्यों को आइसना को आगे बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने एवं प्रदेश में पत्रकारों को विभिन्न समस्याओ व उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ऊर्जावान सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने संगठन में और मजबूती के साथ एक जुटता का संदेश दिया।
इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं सुझाव पर जल्द रूपरेखा तैयार कर एवं कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी सदस्यों से अपील की ।
इस बैठक के अवसर पर प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ,सहसचिव अफरोज खा, प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, इफ्तिखार खान, विशाल वर्मा, अशोक रावत श्रीमती सविता थलवाल, राजीव सचदेवा, जगमोहन मौर्य आदि कई सदस्य उपस्थित थे।