Home Crime ई रिक्शा चालक से कार सवार ने की मारपीट, ई रिक्शा चालक...

ई रिक्शा चालक से कार सवार ने की मारपीट, ई रिक्शा चालक की मौत

ई रिक्शा चालक से कार सवार ने की मारपीट, ई रिक्शा चालक की मौत

देहरादून। ई-रिक्शा के कार से टकराने पर हुआ था। इसके अगले दिन ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत कार चालक की मारपीट से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आया है। मृतक का विसरा सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

उधर, शुरुआत में कोई कार्रवाई न होने पर मृतक के परिजनों ने एसपी सिटी से मुलाकात की। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार गढ़ी कैंट के रहने वाले मुस्तकीम ई-रिक्शा चलाते थे। वह शनिवार शाम को किशननगर चौक की ओर से ई-रिक्शा लेकर आ रहे थे। इस दौरान उनकी रिक्शा सामने से आ रही एक कार से टकरा गई।

इससे कार में खरोंचे आई तो कार सवारों ने उनसे झगड़ा किया। मुस्तकीम की बहन शबाना ने पुलिस को बताया कि इन कार सवार और वहां मौजूद एक दंपती ने मुस्तकीम से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मामला बिंदाल पुलिस चौकी गया तो वहां मुस्तकीम से कार के नुकसान की एवज में 15 हजार रुपये भी ले लिए गए। लेकिन, मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मुस्तकीम घर आ गए। यहां उनकी अगले दिन तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शबाना का आरोप है कि उनके भाई की मौत मारपीट के कारण हुई है। पुलिस ने मुस्तकीम के शव का पोस्टमार्टम कराया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आया है। ऐसे में डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

इस मामले में शबाना की ओर से दंपती और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत की है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।