Home Uttarakhand Dehradun पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन की अगुवाई में रविवार को परेड ग्राउंड मैदान में पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अशोभनीय बयानबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में रामगिरि महाराज नामक व्यक्ति ने खुदा के रसूल पर अभद्र टिप्पणी मुस्लिम अपनी जान दे देंगे लेकिन नबी का अपमान  बर्दाश्त नही करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के विरोध के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक हरिगिरि महाराज पर कोई कार्रवाई नही की है। इससे पता चलता है कि सरकार ऐसे लोगों को परोक्ष रूप से मदद कर रही है। की है। जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है। नबी की शान में गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुस्लिम समाज आंदोलन को ओर तेज करेगा। खुदा के रसूल पर गलत बयानबाजी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।