- नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पाया गोल्ड व ब्रोंज मेडल
- देहरादून। हरियाणा के भीवानी में आयोजित की गई नोर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 में
देहरादून | हरिद्वार के ईशान तलवार और शफक ने जिले और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। ईशान तलवार ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 59 किलोग्राम सब-जूनियर पुरुष वर्ग में ओवरआल 490 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही हरिद्वार निवासी शफक ने 57 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में 190 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है।
ये प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी तक हरियाणा का भिवानी स्टेडियम में आयोजित की गई। दोनों के पावर लिफ्टिंग कोच धीरज तलवार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। साथ ही दोनों खिलाड़ियों के परिवारों में खुशी का माहौल है।
भविष्य की बड़ी प्रतियोगिताओं पर नजर
गोल्ड मेडल प्राप्त ईशान तलवार की अब अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप पर नजर है। उनका कहना है कि वे वर्ष 2022 में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में गोल्ड मेडल और एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। वे कोच धीरज तलवार के ही पुत्र हैं, अब उनकी नजर विश्व स्तरीय चैंपियनशिप की तैयारी पर है।
दूसरी तरफ शफक के पति पुलिस सब इंस्पेक्टर मौ. सलीम का कहना है कि कुछ वर्ष पहले शफक ने शौकिया तौर पर जिम शुरू किया था, पिछले वर्ष उन्होंने हरिद्वार में इंटर यूनिट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया तो उनका उत्साह बढ़ा और अब नोर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिली इस कामयाबी से वे उत्साहित हैं, और अब आगे राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगी।