Home Uttarakhand Dehradun गुरुवार से रविवार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गुरुवार से रविवार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गुरुवार से रविवार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून। गुरुवार 14 अगस्त के लिए उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इस दौरान कई स्थानों पर आंधी तूफान आने की आशंका है, साथ ही बिजली चमकने की घटनाएं भी होंगी। उत्तराखंड में शुक्रवार 15 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शेष जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शनिवार 16 अगस्त को भी उत्तराखंड में भारिश होगी। 16 अगस्त के लिए भारत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही भारत मौसम विभाग ने बुधवार 13 अगस्त को भी उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली चमकेगी। बुधवार को देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट है। इस दिन राज्य के बाकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।