Home Uttarakhand Dehradun बबलू के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

बबलू के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

A huge crowd gathered in Bablu road show

देहरादून। कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रोटी से नव निर्वाचित सदस्य गोविंद सिंह पुंडीर (बबलू) के समर्थको ने रैली निकाल कर छेत्र की जनता का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह उनकी जीत नहीं यह पूरे छेत्र की जनता की जीत है। उन्होंने कहा की जिन्होंने उनको यह मौका दिया है वह उनकी उमीदो पर खरा उतरेंगे और चंन्द्रोटी को अलग ग्राम समाज बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर के बबलू के विजय जलूस मे जम कर अतिशीबाजी और खूब अमीर ग़ुलाल उड़े।