Home Crime प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर फायरिंग

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर फायरिंग

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर फायरिंग
फायरिंग का निशान।

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने की मामला सामने आया है। दोबारा अनहोली की आशंका को देखते हुए प्रापर्टी डीलर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीती रात मियांवाला स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित, देवेन्द्र कुमार निवासी मियांवाला का यहंा प्रापर्टी डीलिंग का आफिस है। उन्होने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीती शाम अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उनके कार्यालय के दरवाजे पर आया और अंदर बंदूक से गोली चला दी।

शिकायतकर्ता ने बताया की उसके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनमें यह घटना रिकॉर्ड हो गयी है। गोली चलने की घटना के तुरंत बाद देवेन्द्र कुमार ने थाना डोईवाला पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी। पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और आशंका व्यक्त की है कि उन पर दोबारा जानलेवा हमला हो सकता है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।